झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है. हेमंत सोरेन ने कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल और अन्य ईडी के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन अधिकारियों ने 30 जनवरी को दिल्ली स्थिति आवास पर छापेमारी की थी. इसके जरिए मुझे और मेरे पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने की कोशिश की गई.
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 27 और 28 जनवरी को मैं दिल्ली के दौरे पर था. इस दौरान मैं दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन, जिसे झारखंड राज्य द्वारा निवास और ऑफिस यूज के लिए लीज पर लिया गया है, मैं उसमें रुका था. मुझे पता चला कि इन अधिकारियों ने मेरे आधिकारिक आवास पर तलाशी ली थी. ये छापेमारी मुझे सूचना दिए बिना की गई थी.
Hemant Soren की आज ED के सामने पेशी, Arrest हुए तो क्या पत्नी Kalpana Soren संभालेंगी कुर्सी?
कैश और कार मेरी नहींः हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने गलत सूचना लीक की कि उक्त परिसर से जब्त की गई नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार मेरी है, उक्त परिसर में बड़ी मात्रा में मेरी अवैध नकदी पाई गई है. हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं बीएमडब्ल्यू कार का मालिक नहीं हूं, मेरे पास कोई अवैध नकदी नहीं है. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए थी. उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारियों की वजह से उन्हें और उनके परिवार को 'अत्यधिक मानसिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक क्षति हुई है' और उन्होंने पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया है.
वहीं, बीजेपी नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम सोरेन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनजी, आपको यह भी नहीं पता कि आप बरहेट विधानसभा के विधायक हैं, साहिबगंज नाम का कोई भी विधानसभा झारखंड में नहीं है.
ईडी की टीम पूछताछ के लिए 1.15 बजे सीएम आवास पहुंची
ईडी की टीम आज रांची में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए दोपहर 1.15 बजे सीएम आवास पहुंची थी. ईडी की टीम जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर सवाल कर रही है. सात अधिकारियों की टीम के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी पहुंचे हैं. हेमंत को अब तक ईडी 10 समन जारी कर चुकी है.
झामुमो कार्यकर्ता कर रहे ईडी की कार्रवाई का विरोध
ईडी की पूछताछ के बीच रांची में सीएम हेमंत सोरेन के समर्थक भी एक्टिव हो गए हैं और बड़ी तादाद में एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. ये लोग आदिवासी नेता को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है. एक दिन पहले ही राज्यपाल ने डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब कर कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली थी.
'सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े'
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने कहा कि हेमंत सोरेन से झारखंड में कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोरेन जांच में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन ऐसी जांच को "ठीक से" करना संवैधानिक संस्थानों का कर्तव्य है. राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े हैं. सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में झामुमो समर्थकों ने मोरहाबादी मैदान और कुछ अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को केंद्र के निर्देश पर ईडी द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है, हम पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी का सहारा लेंगे.