झारखंड से मनरेगा श्रमिकों को बड़ी खुशखबरी मिली है. यहां के श्रमिकों के मजदूरी दर में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब 1 अप्रैल से राज्य में मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 228 रुपये दिए जाएंगे. इस मजदूरी दर में राज्य की तरफ से भी 27 रुपये जोड़े जाते हैं. कुल मिलाकर झारखंड में मजदूरों को अब प्रतिदिन 255 रुपये दिए जाएंगे.
वित्तीय वर्ष 2023-24 के मनरेगा मजदूरी दर जारी
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्यवार प्रतिदिन मनरेगा मजदूरी की दर को जारी कर दिया है. मनरेगा के तहत काम करने वाले झारखंड के मजदूरों के लिए 228 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी तय की गई है. .केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 210 रुपए मजदूरी दर निर्धारित थी. अब इसमें 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
झारखंड में मजदूरों को मिलते थे 237 रुपये प्रतिदिन
झारखंड में अभी तक मजदूरों को केंद्र सरकार की तरफ से 210 रुपये औऱ राज्य मद से 27 रुपये अलग से मिलते हैं. कुल मिलाकर यहां के मनरेगा मजदूरों को 237 रुपये का भुगतान किया जाता रहा है.
मनरेगा मजदूरी दर में 7 से 26 रुपये का इजाफा
बताते चलें कि हाल ही में 2023-24 के लिए राज्यवार प्रतिदिन मनरेगा मजदूरी दर जारी किया गया है. केंद्र सरकार ने राज्यवार मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी दर में 7 से 26 रुपये का इजाफा किया है. इस बदलाव के बाद हरियाणा में सबसे अधिक दैनिक वेतन 357 रुपये प्रति दिन और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबसे कम 221 रुपये प्रति दिन हो जाएगी.