scorecardresearch
 

Jharkhand: 'गिरफ्तार कर लो मैंने अपने भाई की हत्या कर दी है', एक ने थाने में खुद जाकर कबूला जुर्म

झारखंड के खूंटी जिले के मारांगहदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़मडा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 35 वर्षीय गांगू मुंडा की उसके ही दो सगे भाइयों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. वारदात के बाद एक आरोपी बुधू मुंडा ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि दूसरा आरोपी अच्छू मुंडा फरार है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के खूंटी जिले के दूरस्थ ग्रामीण इलाके गड़मडा गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव से लगे तालाब के पास एक व्यक्ति की लाश मिली. मृतक की पहचान 35 वर्षीय गांगू मुंडा के रूप में हुई है, जो उसी गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि गांगू रोजाना की तरह सुबह-सुबह तालाब में स्नान करने गया था. तभी घात लगाकर बैठे उसके दो सगे भाइयों बुधू मुंडा और अच्छू मुंडा ने उस पर हमला कर दिया.

हमलावरों ने गांगू मुंडा पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए. हमले में खासकर गांगू के गर्दन और माथे पर गंभीर चोटें आईं. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद मुख्य आरोपी बुधू मुंडा खुद मारांगहदा थाना पहुंचा और थानेदार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि गिरफ्तार कर लो, मैंने अपने भाई की हत्या कर दी है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें: मुर्गा काटने वाले प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, खूंटी में दिल दहला देने वाली वारदात

दूसरा आरोपी अच्छू मुंडा फिलहाल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. इस हत्याकांड को लेकर डीएसपी वरुण रजक ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, तीनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. 

Advertisement

मामले में DSP ने कही ये बात

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि शुक्रवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र के गड़ामड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों ने मिलकर अपने ही भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक की पहचान गंगू मुंडा के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी खुद मारंगहादा थाना पहुंचा और सरेंडर कर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement