उधमपुर के सौन गांव में सुरक्षा बलों ने छिपे आतंकियों की तलाश तेज कर दी है. सोमवार को इलाके में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद और दो जख्मी हुए. माना जा रहा है कि एक आतंकी भी जख्मी हुआ है. इसे देखते हुए स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने खोजी कुत्तों के साथ सर्च अभियान पुनः शुरू किया है. घेराबंदी को और अधिक मजबूत किया गया है ताकि आतंकियों को जल्द से जल्द दबोचा जा सके.