scorecardresearch
 
Advertisement

पुलवामा: आतंकी का घर IED ब्लास्ट से ध्वस्त, 48 घंटे में 5वां एक्शन!

पुलवामा: आतंकी का घर IED ब्लास्ट से ध्वस्त, 48 घंटे में 5वां एक्शन!

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक घर को ध्वस्त कर दिया है, जिसे एहसान अहमद शेख का बताया जा रहा है. एहसान पिछले 2 साल से गायब था और उसका संबंध TRF से जोड़ा जा रहा है. IED धमाके से घर को उड़ाया गया, जिससे आसपास के मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है और खिड़कियां टूट गई हैं.

Advertisement
Advertisement