जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक घर को ध्वस्त कर दिया है, जिसे एहसान अहमद शेख का बताया जा रहा है. एहसान पिछले 2 साल से गायब था और उसका संबंध TRF से जोड़ा जा रहा है. IED धमाके से घर को उड़ाया गया, जिससे आसपास के मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है और खिड़कियां टूट गई हैं.