पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में गतिविधियां तेज हो गई हैं. सेना प्रमुख आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर विभिन्न स्थानों पर चल रहे सेना के ऑपरेशन की जानकारी दी. कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी भी जम्मू कश्मीर पहुंचे. उन्होंने अनंतनाग से आकर पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की.