जम्मू-कश्मीर में मौसम अब बदलने लगा है. जून के महीने में मौसम ने करवट ली है. श्रीनगर में भारी वर्षा हो रही है. झेलम नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. झेलम अपने उफान पर है. श्रीनगर के पास से गुजरने वाला झेलम का पानी भी अपने सामान्य स्तर से ऊंचा बह रहा है. राहत की बात ये है कि मौसम विभाग ने साफ़ किया है कि अब जम्मू कश्मीर और आस पास के इलाकों में आज मौसम सुधरेगा और लगातार हो रही बारिशें अब थम जाएँगी. बारिश की वजह से जम्मू को देश से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें खिसक गई हैं. देखें श्रीनगर से अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.