आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद वे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 10वां संबोधन होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी. वहीं जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया.