scorecardresearch
 
Advertisement

आग की चपेट में आया बांदीपुरा का एक गांव, दिखा धुएं का गुबार

आग की चपेट में आया बांदीपुरा का एक गांव, दिखा धुएं का गुबार

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज में एक गांव में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. बीती रात को लगी आग अब भी धधक रही है. इस आग की चपट में धीरे-धीरे पूरा गांव आ गया. अब आग रिहाएशी इलाकों से होती हुई जंगलों की तरफ बढ़ रही है. इधर गाजियाबाद की एक सोसाइटी में भी आग की खबर है. सोसाइटी के पांचवे फ्लोर के एक फ्लैट में सुबह करीब 7 बजे भयंकर आग लग गई. आग लगने के बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लेकिन दमकल की गाड़ियों ने आग को काबू में कर लिया है.

A massive fire broke out in Gurez area of north Kashmir’s Bandipora district late last night. The fire erupted from one of the residential houses in the village and engulfed the surrounding houses within no time.

Advertisement
Advertisement