scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Garena Free Fire में आज यूज करें ये Redeem Codes, मिलेगा प्रीमियम रिवॉर्ड

Free Fire
  • 1/6

Garena Free Fire काफी पॉपुलर ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम बनकर उभरा है. PUBG Mobile के भारत में बैन होने के बाद इसे काफी फायदा मिला. गेमर्स कम्युनिटी में इस गेम ने एक अलग पहचान बनाई. Garena Free Fire पहला बैटल रॉयल गेम बना जिसे प्ले स्टोर पर 1 अरब बार डाउनलोड किया गया है. 

Free Fire
  • 2/6

पिछले महीने यानी अक्टूबर में ये सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला गेम बना. इस गेम को पॉपुलैरिटी इसलिए भी मिली क्योंकि इस खेलने के लिए हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स की जरूरत नहीं है. इसे बजट फोन पर भी आराम से खेला जा सकता है. 
 

Free Fire
  • 3/6

ये गेम फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इसके कई इन-गेम कंटेंट प्रीमियम है. प्रीमियम कंटेंट के साथ आप वेपन स्टाइल, कैरेक्टर कस्टमाइजेशन और दूसरे फीचर्स का एक्सेस ले सकते हैं. इन प्रीमियम कंटेंट को फ्री में लेने के लिए आप Free Fire Reward कोड्स यूज कर सकते हैं. 

Advertisement
Free Fire
  • 4/6

F7C6 X5RF SIGB, FC7M ID8R F756, FD9R T8UG INMS, FER9 F68U YHGN, FHBV CNMX KDIR, FIUY FRU6 45EW, FJAK LOQW IEUR, FMKL O8ZL KXMD, FNX2 3ERF VBHU, FR76 TFGC BNXJ, FS87 F56T YGFV, FU57 FYTF GVBC या FZKI F98M KO35 इन Garena Free Fire Reward Codes को 16 नवंबर के लिए यूज किया जा सकता है.

Free Fire
  • 5/6

Garena Free Fire रिवॉर्ड्स यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने गेम अकाउंट को किसी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर से लिंक करना होगा. iOS यूजर्स Apple ID से भी इसे लिंक कर सकते हैं. 

Free Fire
  • 6/6

इसके बाद आपको Garena Free Fire रिडीम कोड रिडमप्शन वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर आपको सोशल मीडिया हैंडल्स से साइन-इन करना होगा. ऊपर दिए गए किसी कोड को कॉपी करके स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में पेस्ट कर दें. इस रिक्वेस्ट को कन्फर्म कर दें. इसके लिए आपको इन-गेम मेल अकाउंट में कन्फर्मेशन मेल भी आएगा. कोड को आपके अकाउंट में रिफ्लेक्ट होने में 24 घंटे का समय लग सकता है.

Advertisement
Advertisement