जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सोपोर से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के जु़ड़े एक आतंकवादी को पकड़ा गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइयल के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को धर दबोचा गया है, अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को सोपोर से तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. घंटों ऑपरेशन के बाद आतंकी उमर को जिंदा पकड़ने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली.
इससे पहले मंगलवार को बांदीपुरा में भी सिक्योरिटी फोर्सेज और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई थी, यहां के एक गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, लेकिन घंटों फायरिंग के बाद वहां से आतंकी फरार होने में कामयाब रहे थे.
वहीं जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में मंगलवार को 8 नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं. सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग का बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, बीएसएफ के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 14 सीमा पोस्ट तबाह हो गए. दो पाकिस्तानी रेंजर्स भी मारे गए थे.
गौरतलब है कि दिवाली के दिन यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर दुर्गमुल्ला में 3 आतंकियों के जंगल में छिपे होने की खबर मिली थी. सुरक्षाबलों की मानें तो सेना के ऑपरेशन के दौरान आतंकी रिहाइशी मकान से जंगल में छिप गए थे. ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन थे.