जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है. मंगलवार को फायरिंग में अब तक 8 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में तीन महिलाएं भी हैं. जबकि घुसपैठ के नए वीडियो से साबित हो गया है कि कैसे पाकिस्तान आतंक को बढावा देने के मिशन में जुटा है. सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग का बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. बीएसएफ के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 14 सीमा पोस्ट तबाह हुए हैं. दो पाकिस्तानी रेंजर्स भी मारे गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान में 6 नागरिक भी मारे गए हैं. इसके अलावा पीओके में 8 लोग घायल भी हुए हैं. ये बीएसएफ ने रामगढ़ और अरनिया सेक्टरों में पाकिस्तान के खिलाफ ये कार्रवाई की.
एलओसी पर जहां पाकिस्तानी बंदूकें खामोश हैं वहीं पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर पर लगातार फायरिंग जारी है. आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से पाकिस्तानी सैनिक गोलीबारी कर रहे हैं. बॉर्डर पर मुस्तैद बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इंटरनेशनल बॉर्डर के पास सुबह 6.30 बजे से फायरिंग शुरू हो गई थी. उधर, अरनिया में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई. कलाल के नौसेरा सेक्टर में सुबह 5.30 बजे के बाद सीजफायर का उल्लंघन किया गया. सीमापार से यहां मोर्टार फेंके गए, हालांकि यहां किसी नुकसान की खबर नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांदीपुरा में भी सिक्योरिटी फोर्सेज और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. बांदीपुरा में जब आतंकी घिरे तो वहां से फरार हो गए.
आतंकियों से भी मुठभेड़
पिछले कई दिनों में ऐसा कोई दिन नहीं बीता जब पाकिस्तानी सैनिकों की नापाक बंदूकें बेलगाम न हुईं. युद्धविराम टूट रहा है, तो बस टूट ही रहा है और हैरत की बात ये है कि भारतीय फौज से दुगनी चोट खाने के बाद भी पाकिस्तान की हरकतें बंद नहीं हो रहीं. पाकिस्तानी सैनिकों की नाफरमानियां तो चल ही रही हैं, उधर दहशतगर्दों की घुसपैठ लगातार जारी है. बांदीपुरा के अजार गांव में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ चल रही है. अजार गांव को सुबह ही खाली करा लिया गया था. माना जा रहा है कि इस गांव में लश्कर के दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं.
#WATCH: CCTV visuals of Pakistani terrorists infiltrating across the International border in J&K's Kathua district (Thermal imagery) pic.twitter.com/3XNRTzNdTS
— ANI (@ANI_news) November 1, 2016
पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लोगों को निशाना बनाना निंदनीय है. पाकिस्तान युद्ध के नियमों का उल्लंघन करता है. वो त्योहारों में भी आम लोगों को निशाना बना रहा था. यही नहीं दीपावली के दिन भी उसने फायरिंग की थी पर हमारे वीर सैनिक पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं. भारत ने जिस तरीके से जवाब दिया है, इसकी पूरी जानकारी आज हमने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मिलकर दी है.
सोमवार को भी हुई थी फायरिंग
सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के मेंढर के बालाकोट और मनकोट इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार के गोले और स्वचालित हथियार हमारी पोस्ट्स और सिविलियन एरिया में फेंके थे. राजौरी सेक्टर में भी फायरिंग की खबरें आईं थीं. मेंढर के बालाकोट में भी फायरिंग के दौरान भारतीय सेना के 2 जवान घायल हो गए थे. फायरिंग में एक महिला की मौत भी हुई थी.
Pakistan violates ceasefire in Nowshera sector in Rajouri sector of Jammu and Kashmir, firing on since 5 AM. pic.twitter.com/4jLUGVTj4B
— ANI (@ANI_news) November 1, 2016