scorecardresearch
 

सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर में बारामूला समेत इन जगहों पर 9-10 मई को बंद रहेंगे स्कूल, बॉर्डर पर तनाव के बीच फैसला

कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, गुरेज़ सब-डिवीजन और श्रीनगर व अवंतीपोरा एयरपोर्ट के आसपास के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 9 और 10 मई को बंद रहेंगे. यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है ताकि छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. शिक्षा निदेशक कश्मीर ने यह आदेश जारी किया है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर-AI)
(सांकेतिक तस्वीर-AI)

कश्मीर में सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए 9 और 10 मई को कई जिलों के स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. शिक्षा निदेशक कश्मीर गुलाम नबी इट्टू ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि कुपवाड़ा, बारामुला, सब-डिवीजन गुरेज़ और श्रीनगर तथा अवंतीपोरा एयरपोर्ट के आसपास के सभी सरकारी और निजी स्कूल 9 और 10 मई को बंद रहेंगे.

यह फैसला पूरी तरह एहतियात के तौर पर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.

कश्मीर में 9 और 10 मई को कई जिलों के स्कूल बंद

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, इन इलाकों के सभी स्कूलों में दो दिन तक पढ़ाई नहीं होगी. जिन स्कूलों की लोकेशन श्रीनगर और अवंतीपोरा एयरपोर्ट के नजदीक है, उन्हें भी बंद करने का निर्देश दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर न्यूज़ सर्विस (JKNS) के अनुसार, यह आदेश सभी संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को भेज दिया गया है ताकि छात्रों और स्टाफ को समय पर जानकारी मिल सके और वो सुरक्षा को लेकर सतर्क रह सकें.

सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसला 

स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को भी इस फैसले से अवगत कराया गया है ताकि क्षेत्र में किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचा जा सके. छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वो स्कूल की तरफ से दी गई जानकारी का पालन करें और सुरक्षित रहें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement