scorecardresearch
 

'घर वाले कहते थे डॉक्टर बनो, लेकिन मैंने...' PM मोदी के युवा कश्मीरी 'दोस्त' नाजिम की कहानी, वायरल हुई सेल्फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा के दौरान मधुमक्खी पालन करने वाले युवा उद्यमी नाजिम से बातचीत की. पीएम ने नाजिम से उनके बिजनेस के बारे में जाना और उन्हें कई सुझाव दिए. नाजिम ने पीएम को बताया कि उन्होंने अपना ये सफर साल 2018 में शुरू किया था.

Advertisement
X
PM मोदी के साथ सेल्फी लेते कश्मीरी उद्यमी नाजिम.
PM मोदी के साथ सेल्फी लेते कश्मीरी उद्यमी नाजिम.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर समारोह में 6,400 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया और कश्मीरी नागरिकों को संबोधित किया.

श्रीनगर में जनसभा के संबोधन को दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी युवा उद्यमियों से भी बातचीत की. उन्होंने शहद का बिजनेस करने वाले युवा और बेकरी का बिजनेस करने वाली एक युवती से बातचीत की.

नाजिम ने ऐसे शुरू किया बिजनेस

नामिज ने पीएम मोदी को बताया कि मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू करते वक्त उन्होंने अपने घर की छत पर सिर्फ दो बक्से रखे थे. तब वो 10वीं में पढ़ते थे. साल 2018 और 2019 के बाद मैंने जब इस बिजनेस को बढ़ाने का सोचा तो सरकार ने मुझे सब्सिडी के साथ मक्खियों के 25 बक्से दिए. जिससे मैंने 75 किलो शहद तैयार किया और 60 हजार रुपये की कमाई की. और फिर मैंने धीरे-धीरे मक्खियों के 200 बॉक्स कर लिए. इसके बाद मैंने सरकार की मदद ली और अपनी वेबसाइट बनाई.

उन्होंने आगे कहा कि वेबसाइट बनाने के बाद मैंने 5 हजार KG शहद बेचा है और धीरे-धीरे ये सफर आगे बढ़ा सर, आज मैंने 2 हजार मधुमक्खियां को बक्से बना लिए हैं सर. जब मेरा बिजनेस बढ़ने लगा तो मैंने सोचा कि मैं अकेला आगे नहीं बढूंगा, आज मेरे साथ 100 युवा जुड़े हुए हैं. जो मधुमक्खी पालन का काम करते हैं. लोगों को जोड़ने के बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ा और साल 2023 में मुझे FTO (Fund Transfer Order) मिला, सर. एफटीओ मिलने के बाद हम लोगों को बिजनेस में कोई टेंशन नहीं है. अब हमे एक स्टॉल लगाने पर अब एक-एक लाख रुपये कमाएं हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सर, देश में डिजिटल क्रांति आने के बाद से काफी सहूलियत मिली है. यूपीआई आने के बाद से 98 प्रतिशत पेमेंट डिजिटल रूप से हो रही हैं. देश के साथ सर, हम भी आगे बढ़े हैं.

Advertisement

'मैंने नहीं सुनी घर वालों की बात'

नाजिम की बातें सुनने के बाद पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि जब आप पढ़ाई करते थे तो उस वक्त आपका क्या सपना था. पीएम के इस सवाल का जवाब देते हुए नाजिम ने कहा, सर जब में 10वीं क्लास में था तो घर वाले बोलते थे कि आप डॉक्टर, इंजीनियर बनों. तब मैंने अपने दिल की सुनी सर.

वहीं, नाजिम ने पीएम से बातचीत के दौरान सेल्फी लेने की इच्छा जताई. इसके बाद पीएम ने कहा कि मैं एसपीजी से बोलूंगा कि वो आपको मेरे पास लाए.आपके साथ सेल्फी लेंगे.

2018 से शुरू की मैंने अपनी जर्नी: नाजिम

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उद्यमी नाजिम ने कहा कि मैंने अपनी जर्नी 2018  से शुरू की. आज तो सरकार भी सपोर्ट कर रही हैं, लेकिन उस वक्त मेरी मदद करने के लिए कोई नहीं था. मैं बहुत खुश हूं कि प्रशासन ने मुझे पीएम मोदी से बात करने के लिए चुना गया. मैं युवाओं से यही गुजारिश करूंगा कि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोशिश जरूर करें और आगे बढ़ें.

पीएम मोदी ने शेयर की सेल्फी

वहीं, पीएम मोदी ने नाजिम के साथ सेल्फी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर  भी शेयर किया है. उन्होंने इस तस्वीर को साझा कर लिखा, मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी. मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ. सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement