जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में, पाकिस्तान द्वारा लगातार 11वीं रात को संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. रविवार की रात, पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर एलओसी पर बिना किसी उकसावे के फायरिंग की. भारतीय सेना ने इस उकसावे का पूरी शक्ति से जवाब दिया. पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जाने वाले इस उल्लंघन ने सुरक्षाबलों के लिए नई चुनौती पेश की है, और इससे आम लोगों की सुरक्षा को खतरा है.
इससे पहले, 30 अप्रैल और 1 मई की रात को, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. इन उल्लंघनों के दौरान पाकिस्तान की तरफ से छोटे हथियारों से फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार आठवें दिन तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
संघर्षविराम उल्लंघन पर भारत-पाकिस्तान की बातचीत
30 अप्रैल को, भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन के निदेशकों ने हॉटलाइन के माध्यम से बातचीत भी की थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को संघर्षविराम उल्लंघनों को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी. इसके बावजूद, पाकिस्तान ने 3-4 मई की रात फिर से कुपवाड़ा, बारामूला, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में छोटे हथियारों से फायरिंग करते हुए उल्लंघन किया.
यह भी पढ़ें: सीजफायर तोड़ा तो खैर नहीं... बाज नहीं आ रहे पाकिस्तान को भारत की सख्त चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी फायरिंग कर रहा पाकिस्तान
अब तक पाकिस्तान की तरफ से उल्लंघन सिर्फ एलओसी तक ही सीमित था, लेकिन अब, जम्मू के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी फायरिंग की खबरें आईं, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं. मसलन, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से संभावित मिलिट्री एक्शन के बीच पाकिस्तान लगातार उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है, जिसका सुरक्षाबलों ने अब तक कड़ाई से जवाब दिया है.