भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है. अब तक पाकिस्तान केवल नियंत्रण रेखा (LoC) पर ही संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा था, लेकिन अब यह गतिविधियां अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) तक बढ़ गई हैं. मंगलवार रात जम्मू के परगवाल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.
इसके चलते बीती रात भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही बिना उकसावे की संघर्षविराम उल्लंघनों पर कड़ी आपत्ति जताई और चेतावनी दी.
संघर्षविराम उल्लंघनों का दायरा बढ़ा
बता दें कि छह रातों से लगातार पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के कई LoC सेक्टर जैसे अखनूर, नौशेरा, सुंदरबनी, बारामुला (जिसमें उड़ी सेक्टर शामिल है) और कुपवाड़ा (टंगधार व केरन सेक्टर) में पाकिस्तानी पोस्टों से छोटी हथियारों से फायरिंग हो रही है.
अब यह संघर्षविराम उल्लंघन अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंच गया है, जहां केवल परगवाल सेक्टर में बीएसएफ की तैनाती है. भारतीय सेना के पास लगभग 20 पाकिस्तानी पोस्टों की तस्वीरें और वीडियो हैं, जहां से ये उल्लंघन किए गए हैं.
भारतीय सेना ने अब तक आर्टिलरी और एयर डिफेंस गन का प्रयोग नहीं किया है क्योंकि पाकिस्तान केवल छोटे हथियारों का प्रयोग कर रहा है. 15 कॉर्प्स और 16 कॉर्प्स ने DGMO को स्थिति की विस्तृत जानकारी दी है.
पाकिस्तानी सेना हाई अलर्ट पर
पाकिस्तानी सेना और नौसेना संभावित भारतीय सैन्य कार्रवाई की आशंका में हाई अलर्ट पर हैं. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान एयर फोर्स ने अपने उड़ान संचालन में 50% से अधिक कटौती की है और केवल आवश्यक मिशन किए जा रहे हैं ताकि एयरस्पेस में कोई भ्रम न हो. एक पाकिस्तानी मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें अगले 24-36 घंटों में भारत की ओर से हमले की आशंका है.
आंतरिक सुरक्षा अभियान तेज
दूसरी ओर, कश्मीर घाटी में हालिया पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद भारतीय सेना, पैरा यूनिट, जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) और CRPF ने आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान शुरू कर दिया है. अनंतनाग में सेना ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है. पुलवामा, शोपियां, त्राल आदि क्षेत्रों में RR की छोटी-छोटी टुकड़ियाँ लश्कर और जैश जैसे संगठनों के आतंकियों को खदेड़ रही हैं. JKP और CRPF को OGWs (Over Ground Workers) की पहचान और उनके कनेक्शन की जानकारी जुटाने का काम सौंपा गया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एक्शन
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया, व्यापार निलंबित कर दिया और वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया. साथ ही, पाकिस्तान ने भारत की ओर से पानी मोड़ने की किसी भी कोशिश को युद्ध की कार्रवाई करार दिया है.