भारतीय सेनाओं के आतंक के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर में लगातार गोलीबारी की जा रही है. पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार को लगातार दूसरी रात गोले दागे गए, और सीमा पार से फायरिंग की गई. सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी फोर्सेज ने आधी रात के बाद कर्नाह क्षेत्र के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, जिसमें गोले और मोर्टार छोड़े गए.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की गई ताजा फायरिंग का प्रभावी ढंग से जवाब दिया. अब तक की जानकारी के मुताबिक, ताजा फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. हमला शुरू होते ही कर्नाह के अधिकांश नागरिक सुरक्षित स्थानों पर चले गए. हालांकि, इससे पहले पूंछ में चल रही फायरिंग में एक भारतीय जवान की गोली लगने से मौत हो गई.
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पार से लगातार गोलीबारी
कुपवाड़ा के कर्नाह इलाके में यह गोलीबारी तब हुई जब 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इन क्षेत्रों में बहावलपुर भी शामिल है, जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का अड्डा है.
पूंछ और राजौरी जिलों में भी की गई फायरिंग
भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सेना ने बुधवार तड़के पूंछ और राजौरी जिलों में अग्रिम गांवों पर भारी मोर्टार, गोलाबारी की थी. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी कृष्णा घाटी, शापुर, मनकोट (पूंछ में) और लाम, मंजाकोटे और गम्भीर ब्रह्माना (राजौरी में) से रिपोर्ट की गई थी.
यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान पर होगी एयर स्ट्राइक-2? भारत के निशाने पर ये 12 आतंकी ठिकाने
एक दर्जन से ज्यादा आम नागरिकों की मौत
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हुए इस सैन्य हमले के दो सप्ताह पहले ही पहलगाम में एक भीषण आतंकवादी हमला हुआ था. भारतीय सेना के बयान के मुताबिक, इस ऑपरेशन का मकसद आतंकी संगठनों के ठिकानों को नष्ट करना था, ताकि उनके मंसूबों को नाकाम किया जा सके. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से की जाने फायरिंग में जम्मू कश्मीर में एक दर्जन से ज्यादा आम नागरिक मारे गए हैं.