scorecardresearch
 

'जो पहले ही हम पर इल्जाम लगा चुका...', शहबाज शरीफ की जांच की पेशकश पर उमर अब्दुल्ला का वार

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सबसे पहले तो उन्होंने (पाकिस्तान) स्वीकार ही नहीं किया कि पहलगाम में कुछ हुआ है. पहले तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे भारत का हाथ है. जिन लोगों ने पहले हमारे खिलाफ ही आरोप लगाए उनके लिए इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. मैं उनके बयानों को ज्यादा अहमियत नहीं देना चाहता.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला ने शहबाज शरीफ की जांच की पेशकश पर पलटवार किया है (फाइल फोटो)
उमर अब्दुल्ला ने शहबाज शरीफ की जांच की पेशकश पर पलटवार किया है (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की पहलगाम आतंकी हमले की तटस्थ जांच की पेशकश पर करारा जवाब दिया है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले तो इस घटना को स्वीकार तक नहीं किया था और उलटे भारत पर इसे 'स्टेज' करने का आरोप लगाया था.

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सबसे पहले, उन्होंने स्वीकार ही नहीं किया कि पहलगाम में कुछ हुआ है. पहले तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे भारत का हाथ है. जिन लोगों ने पहले हमारे खिलाफ ही आरोप लगाए उनके लिए इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. मैं उनके बयानों को ज्यादा अहमियत नहीं देना चाहता.

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच कहा था कि वह पहलगाम आतंकी हमले की "तटस्थ और पारदर्शी जांच" के लिए तैयार हैं, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. शहबाज शरीफ ने कहा था कि ये घटना एक बार फिर सतत दोषारोपण खेल का उदाहरण है, जिसे अब बंद होना चाहिए. पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश की तरह किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर पहलगाम हमले को स्टेज करने का आरोप लगाया था, वहीं बिलावल भुट्टो ने कहा था कि भारत इस घटना का दोष दूसरों पर मढ़कर अपनी सरकार की नाकामी छुपाने की कोशिश कर रहा है.

बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जो कश्मीर में नागरिकों पर हुए सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक है. भारत ने इस हमले के लिए अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और कड़े कदम उठाते हुए राजनयिक संबंधों में कटौती की है.

इस हमले के बाद कश्मीर से बड़े पैमाने पर बुकिंग रद्द होने और पर्यटकों के लौटने की खबरें आई हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पर्यटकों के डर को समझ सकता हूं, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर वे इस समय कश्मीर छोड़ते हैं, तो यह हमारे दुश्मनों की जीत होगी. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर यही संदेश देना चाहा है कि कश्मीर को खाली करा दिया जाए.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement