scorecardresearch
 

जम्मू: AK-47 के साथ नजर आए MLA साहब, वायरल हुई तस्वीर

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में एक नेता के बेटे ने बंदूक थामकर तस्वीर खिंचवाई तो सियासत गर्म हो गई. सत्ता से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह किरकिरी हुई, वहीं अब सोशल मीडिया पर सामने आई प्रदेश के एक विधायक की तस्वीर से विवाद खड़ा हो गया है. तस्वीर पीडीपी के वरिष्ठ नेता और विधायक जावेद मुस्तफा मीर की है, जिसमें वह AK-47 लेकर खड़े हैं. यही नहीं, उन्होंने सेना का बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहन रखा है.

Advertisement
X
जावेद मुस्तफा मीर की वायरल फोटो
जावेद मुस्तफा मीर की वायरल फोटो

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में एक नेता के बेटे ने बंदूक थामकर तस्वीर खिंचवाई तो सियासत गर्म हो गई. सत्ता से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह किरकिरी हुई, वहीं अब सोशल मीडिया पर सामने आई प्रदेश के एक विधायक की तस्वीर से विवाद खड़ा हो गया है. तस्वीर पीडीपी के वरिष्ठ नेता और विधायक जावेद मुस्तफा मीर की है, जिसमें वह AK-47 लेकर खड़े हैं. यही नहीं, उन्होंने सेना का बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहन रखा है.

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खुद मीर साहब ने अपलोड की. जाहिर तौर पर उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि तस्वीर को लेकर इतना बवाल मचेगा, लेकिन बीते कुछ दिनों से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के इस नेता की सोशल मीडिया पर खूब फजीहत हो रही है.

यह पहला मौका नहीं है जब मीर साहब विवादों में हैं. इससे पहले भी अपने विधानसभा क्षेत्र चदूरा में एक जनसभा के दौरान बंदूक और पिस्टल ले जाने के मामले में आरोपी हैं. हालांकि तब उन्होंने अपने बचाव में यह कहा था कि वह आत्मरक्षा और अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक रखते हैं. लेकिन ताजा मामले को लेकर फिलहाल उनका कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement