जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल से कांग्रेस के विधायक मोहम्मद यूसुफ भट्ट ने बेतुका बयान दिया है. भट्ट ने कहा कि अविवाहित लड़कियां मां-बाप के लिए कर्ज जैसी होती हैं.
भट्ट ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी बेटियों को कर्ज बताया था. इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो मेरे पर बोझ हैं. अविवाहित बेटियां पिता के लिए कर्ज होती हैं. भट्ट के इस बयान की तीखी आलोचना की जा रही है.
सामाजिक कार्यकर्ता एन्नी रजा ने भट्ट के बयान को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के आचरण की वजह से कांग्रेस की हर जगह हार हो रही है. भट्ट गांदेरबल से विधायक हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की तरफ से ही चुनाव लड़ रहे हैं.
Unmarried daughters are a liability to their fathers :Mohammad Yousuf Bhat, Ganderbal Congress candidate
— ANI (@ANI_news) November 11, 2014