scorecardresearch
 

जम्मू और कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा

शोपियां के सुगन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने भी दिया.

Advertisement
X
शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)
शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शोपियां में मुठभेड़, कुछ आतंकी घेरे गए
  • सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेरा
  • सेना, पुलिस, CRPF का संयुक्त ऑपरेशन

जम्मू और कश्मीर के शोपियां के सुगन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने फायरिंग की, जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने भी दिया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है.

इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और अन्य तीन घायल हो गए. हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिस और सीआरपीएफ के जवान गश्त कर रहे थे. 

27 सितंबर को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के संबूरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इन सबके बीच आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने देश और जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.  


 

Advertisement
Advertisement