scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकी सगंठनों के 8 ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में अलग-अलग संगठनों के लिए काम करने वाले 8 ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दहशतगर्द आतंकी संगठनों के लिए जमीनी स्तर पर काम करते थेऔर उनके लिए सूचनाएं जुटाते थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • देश के खिलाफ भड़काने में भी थे संलिप्त
  • कश्मीर में लगाते थे धमकी भरे पोस्टर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता प्राप्त की. पुलिस ने सोपोर में अलग-अलग संगठनों के लिए काम करने वाले 8 ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार दहशतगर्द आतंकी संगठनों के लिए जमीनी स्तर पर काम करते थे और उनके लिए सूचनाएं जुटाते थे. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सदस्य कश्मीर के लोगों को धमकाने और देश के खिलाफ भड़काने के मामलों में भी संलिप्त थे.

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार किेए गए आतंकियों ने ही कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में धमकी भरे पोस्टर्स भी लगाए थे.

गौरतलब है कि अभी चंद दिनों पहले ही सेना ने कश्मीर में दो पाकिस्तान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस ने 8 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

बता दें कि आतंकवादी संगठन घाटी में पोस्टर लगाकर लोगों को धमकाते रहे हैं. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अभी कुछ दिन पहले भी आतंकवादियों ने पोस्टर लगाकर लोगों से दुकानें न खोलने को कहा था.

Advertisement
Advertisement