scorecardresearch
 

Pahalgam Attack: आतंकियों ने प्लानिंग के तहत किया हमला? अमरनाथ यात्रा से पहले यात्रियों को डराने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने पूरे इलाके की रेकी कर रखी थी. उनको यह भी पता था कि हमले वाली जगह पहलगाम शहर से 6 से 8 किलोमीटर की दूरी पर है.

Advertisement
X
पहलगाम आतंकी हमला (तस्वीर: PTI)
पहलगाम आतंकी हमला (तस्वीर: PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद परेशान करने वाली खबरें सामने आईं. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये हमला कैसे हुआ, क्या यह सब कुछ प्लानिंग के तहत किया गया?

सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने पूरे इलाके की रेकी कर रखी थी. उनको यह भी पता था कि हमले वाली जगह पहलगाम शहर से 6 से 8 किलोमीटर की दूरी पर है. इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क और सुरक्षा बलों का बैकअप पहुंचने में लगने वाले वक्त को भी आतंकियों ने नोटिस किया था, उसके बाद हमले की प्लानिंग की गई होगी.

आतंकियों ने कैसे हमले को अंजाम दिया?

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस हलमे को अंजाम देने में TRF और लश्कर के ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) की भी मदद ली गई है. सुरक्षा एजेंसियां इस पहलू पर छानबीन कर रही हैं. TRF का हिट स्क्वाड फाल्कन स्क्वाड है, जो की "हिट एंड रन" की तकनीक पर काम करता है. सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में ओवर ग्राउंड वर्कर की मदद से इस घाटी की रेकी की होगी, जिसके आधार पर आतंकियों ने ये हमला किया. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, आज NIA की एक टीम दिल्ली से IG लेवल के अधिकारियों के नेतृत्व में रवाना होगी, जिसमें फॉरेंसिक टीम भी मौजूद होगी. NIA की दूसरी टीम जम्मू NIA ब्रांच से श्रीनगर के लिए जाएगी.

यह भी पढ़ें: पहले लगा पटाखे छोड़े जा रहे, फिर पल भर में ही हर ओर लाशें थीं... पहलगाम हमले के चश्मदीद ने सुनाई आतंक की दास्तां

आतंकयों ने इस हमले के दौरान धर्म पूछ कर एक तरीके की मैसेजिंग देने की अलग कोशिश की है. 3 जुलाई से 9 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. इससे पहले ऐसा हमला आतंकियों द्वारा यात्रियों को डराने की बड़ी कोशिश हो सकती है. अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है.

हमले वाली जगह के पास मिली पल्सर बाइक

हमले वाली जगह के पास से ब्लैक कल की एक पल्सर बाइक बरामद की गई है, जिसमें नंबर प्लेन भी नहीं है. आशंका है कि इसी बाइक के जरिए आतंकी हमले वाली जगह तक पहुंचे और पर्यटकों को अपना शिकार बनाया.

pahalgam attack

इस बात की जांच की जा रही है कि मौके से बरामद की गई संदिग्ध बाइक किसकी है. घटना में एक से ज्यादा वाहन इस्तेमाल होने की आशंका भी जताई जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement