scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीरः बशीर खान होंगे उपराज्यपाल मुर्मू के चौथे सलाहकार

केंद्र सरकार ने कश्मीर के संभागीय आयुक्त बशीर खान को उपराज्यपाल का नया सलाहकार नियुक्त किया है. इस आशय का पत्र रविवार के दिन जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव को मिल गया है. बशीर खान जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के चौथे सलाहकार होंगे.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को मिला नया सलाहकार (फाइल फोटोः PTI)
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को मिला नया सलाहकार (फाइल फोटोः PTI)

  • मुख्य सचिव को मिला बशीर की नियुक्ति का पत्र
  • कश्मीर के संभागीय आयुक्त हैं IAS बशीर खान

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को नया सलाहकार मिल गया है. केंद्र सरकार ने कश्मीर के संभागीय आयुक्त बशीर खान को उपराज्यपाल का नया सलाहकार नियुक्त किया है. इस आशय का पत्र रविवार के दिन जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव को मिल गया है.

बशीर खान जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के चौथे सलाहकार होंगे. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के साल 2000, जम्मू कश्मीर बैच के अधिकारी बशीर खान की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी. भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी आनंदी वेंकटेश्वरन की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार 31 अक्टूबर को निकले नोटिफिकेशन में दिए गए समय के अनुसार या अगले आदेश तक बशीर खान जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार के पद पर कार्य करेंगे.

Advertisement

lg_031520084830.jpg

यह भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला से मिले गुलाम नबी आजाद, बोले- वापस हो कश्मीर का राज्य वाला दर्जा

बता दें कि बशीर खान से पहले कम समय में ही जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के तीन सलाहकार रह चुके हैं. सबसे पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के रिटायर्ड अधिकारी फारुक खान और पूर्व नौकरशाह केके शर्मा को उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया था. इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व महानिदेशक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर को तीसरा सलाहकार नियुक्त किया गया था. अब कश्मीर के संभागीय आयुक्त बशीर खान उपराज्यपाल के चौथे सलाहकार होंगे.

यह भी पढ़ें- देवेंद्र सिंह से खालिस्तानी एंगल समेत कई टेरर इनपुट पर दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

Advertisement
Advertisement