scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: हिरासत में एक शख्स की मौत, पुलिस ने किया सुसाइड का दावा

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक शख्स ने पुलिस स्टेशन के अंदर सुसाइड कर लिया. शख्स का नाम रेयाज अहमद थेकरी है और वह कलामाबाद के नंदपोरा का रहने वाला है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • हंदवाड़ के कलामाबाद थाने की घटना
  • चार सितंबर को किया गया था गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक शख्स ने पुलिस स्टेशन के अंदर सुसाइड कर लिया. शख्स का नाम रेयाज अहमद थेकरी है और वह कलामाबाद के नंदपोरा का रहने वाला है.

कलामाबाद पुलिस ने एक मामले में उसे गिरफ्तार किया था. रेयाज को गुरुवार की रात से पुलिस स्टेशन के हवालात में रखा गया था. वह शुक्रवार की सुबह हवालात के शौचालय में मृत पाया गया. कलामाबाद पुलिस का कहना है कि रेयाज अहमद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

पुलिस ने बताया कि रेयाज के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जा रही है. बताया जाता है कि रेयाज को कलामाबाद पुलिस ने फॉरेस्ट एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में चार सितंबर को उसके नंदपुरा मलिकपुरा स्थित घर से गिरफ्तार किया था.

Advertisement

उसे अन्य आरोपियों के साथ थाने की हवालात में रखा गया था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह वह हवालात से अटैच टॉयलेट में मृत पाया गया. शुरुआती जांच में रेयाज के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस ने डॉक्टरों की एक टीम द्वारा पोस्टमार्टम किए जाने के बाद रेयाज का शव परिजनों को सौंप दिया है.

बता दें कि कुछ माह पहले पुलवामा के अवंतीपुरा में भी एक स्कूल के प्रिंसिपल 28 वर्षीय रिजवान असद पंडित की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. उस घटना के बाद पुलवामा के साथ ही श्रीनगर में भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे और विरोध प्रदर्शन किया था. तब हालात को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़ना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement