कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीर को भारत में एकीकृत किया था, लेकिन उसका श्रेय उन्हें नहीं दिया जा रहा है. इसका श्रेय केवल सरदार पटेल को दिया जाता है. ये बातें उन्होंने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चिंता जताई है. राहुल गांधी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में हिंसा की खबरें हैं. पीएम बताएं कि कश्मीर में क्या हो रहा है?
प्रमोद तिवारी ने (CWC) ने कश्मीर मुद्दे पर अपना बयान दिया है और उसी का सभी नेता अनुसरण कर रहे हैं. राज्यसभा में असम से हमारे नेता ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था. हमारे लिए उन्हें फिर से राज्यसभा भेजना मुश्किल था. उन्होंने कहा कि कुछ नेता ऐसे हैं जो अपने स्वार्थ को ऊपर रखते हैं.
बता दें कि शनिवार को (CWC) की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा था, मुझे सीडब्ल्यूसी ने बुलाया था क्योंकि कश्मीर में हालात बेहद खराब हैं. यह बेहद चिंताजनक है. कश्मीर के हालात पर चर्चा करने के लिए ही सीडब्ल्यूसी की बैठक को रोक दिया गया. इस बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एके एंटनी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे.