जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के अफरवात चोटी के नजदीक हिमस्खलन की चपेट में आने से स्वीडन के एक स्कीयर की मौत हो गई, जबकि दूसरे स्कीयर को पुलिस की राहत एवं बचाव टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि अफरवात चोटी के नजदीक हिमस्खलन में दो स्कीयर फंस गए, जिसमें से एक स्कीयर की मौत हो गई. मृतक स्कीयर की पहचान डेनियल के रूप में हुई है, जो स्वीडन के नागरिक थे.
पुलिस ने बताया कि अफरवात चोटी पर सेकेंड फेस गोंडोला केबल कार के नजदीक हिमस्खलन की वजह से बर्फ में फंसे दूसरे स्कीयर को बाहर निकाल लिया गया है. अब वह सुरक्षित हैं. उनकी पहचान बेंजामन के रूप में हुई है. बेंजामन भी स्वीडन के रहने वाले हैं.Avalanche near second phase Gandola on Affarwat peak Gulmarg.Two skiers got trapped. One skier Daniel from Sweden died.Rescue Team of J&K Police on job to rescue another trapped skier.@MehboobaMufti @spvaid @munirkhan_ips @DIGBaramulla @BaramullaPolice pic.twitter.com/2EhhkoGolj
— J&K Police (@JmuKmrPolice) January 18, 2018
Missing skier traced by Ski Rescue Team of J&K Police and is safe.His name is Benjeman and he also hails from Sweden. https://t.co/96o9AOKKpR
— J&K Police (@JmuKmrPolice) January 18, 2018
इससे पहले हिमस्खलन की जानकारी मिलने के बाद स्वीडन के नागरिकों के बर्फ में फंसे होने की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाया.
मालूम हो कि जनवरी के शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के तंगधार के साधना टॉप में भारी हिमस्खलन हुआ था, जिसकी चपेट में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के कर्मी समेत कई यात्री आ गए थे. इस हिमस्खलन में फंसने वाले नौ में से सात लोग वाहन में थे, जबकि बाकी लोग सड़क पर थे.
यह पहली बार नहीं जब हिमस्खलन की घटनाएं हुई हैं. हर साल ठंडी के महीनों में घाटी में हिमस्खलन होता है. इसके चलते स्कीयर और इलाके में तैनात सुरक्षा बलों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.