scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीरः तंगधार हिमस्खलन के शिकार 5 के शव बरामद, 2 की तलाश जारी

हिमस्खलन की चपेट में आए लोग टाटा सूमो में सवार थे. इस हादसे का पता चलते ही सेना के जवान और स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थी.

Advertisement
X
हिमस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
हिमस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)

जम्मू-कश्मीर के तंगधार में शुक्रवार को हुए हिमस्खलन के बाद शनिवार को 5 लोगों का शव बर्फ में से खोज निकाला गया है. अभी लापता दो लोगों की तलाश जारी है. बता दें कि 9 लोगों को इस हादसे का शिकार बताया जा रहा था, जिनमें से 2 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन में बचा लिया गया था. बाकी 7 गायब लोगों की तलाश जारी थी.

हिमस्खलन की चपेट में आए लोग टाटा सूमो में सवार थे. इस हादसे का पता चलते ही सेना के जवान और स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हिमस्खलन हुआ, उस समय इलाके में बीआरओ के तीन कर्मचारी भी मौजूद थे. अधिकारी ने बताया, 'हिमस्खलन की चपेट में आकर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के इंजीनियर मंगला प्रसाद की मौत हो गई.'

Advertisement

इससे पहले दिसंबर 2017 में कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन के कारण सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे. इसी तरह पिछले साल जनवरी में कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन की घटनाओं में सेना ने अपने 15 जवानों को खो दिया था. शहीद होने वालों में एक मेजर और 14 जवान शामिल थे.

Advertisement
Advertisement