scorecardresearch
 

जम्मू में AIIMS की मांग पर वकीलों और व्यापारियों ने किया 3 दिन के बंद का ऐलान

जम्मू में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार से तीन दिन का बंद बुलाया है.

Advertisement
X
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)

जम्मू में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार से तीन दिन का बंद बुलाया है.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार पर एम्स को लेकर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया जम्मू क्षेत्र में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से एक समन्वय समिति बनायी गई है, जिसमें वकीलों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

बीजेपी ने पूरा नहीं किया अपना वादा
जम्मू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और समिति के प्रमुख अभिनव शर्मा ने कहा कि जम्मू क्षेत्र आज से तीन दिन तक बंद रहेगा उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू में एम्स की घोषणा के वादे को पूरा करने में सफल नहीं रही और इसलिए उसने गंदी राजनीति का सहारा लिया उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह ने लिखित में भरोसा दिया था कि जम्मू में एम्स के गठन की घोषणा 21 जुलाई से पहले की जाएगी.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement