scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा, सेना को हुई शर्मिंदगी

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा दिखने को लेकर सेना को बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा दिखने को लेकर सेना को बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है.

सैन्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बुधवार को कहा, ' जम्मू राजौरी जिले के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए टेरीटोरियल आर्मी बटालियन की ओर से 22 जून 2015 को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की समाप्ति पर सामूहिक तस्वीर लेने के दौरान, राष्ट्रीय ध्वज अनजाने में उल्टा दिखाई दिया.' सेना के अधिकारियों ने इस संबंध में खेद जताया है.

लेफ्टिनेंट कर्नल मेहता ने कहा, 'इस गलती पर गहरा खेद है.' रोमियो फोर्स के अधीन ‘टेरीटोरियल आर्मी बटालियन’ ने सोमवार को राज्य के राजौरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्रों का सम्मान किया. पलमा में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा दस और 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को आमंत्रित किया गया था.

रोमियो फोर्स के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल ए के सान्याल की पत्नी ने मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र, नकद राशि और मोनोग्राम डायरियां प्रदान की.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement