scorecardresearch
 
Advertisement

Viral: ब्यास के रौद्र रूप में बह गया 100 साल पुराना पुल, 400 साल पुराना शिव मंदिर रहा अडिग

Viral: ब्यास के रौद्र रूप में बह गया 100 साल पुराना पुल, 400 साल पुराना शिव मंदिर रहा अडिग

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मनाली से लेकर मंडी तक ब्यास(Beas River) ने ऐसा तांडव मचाया है कि 100 साल पुराने पुल भी बह गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार पंजवक्त्र मंदिर की तस्वीर शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं सारा आधुनिक निर्माण धराशाई हो गया है, जबकि यह मंदिर टिका हुआ है.

Advertisement
Advertisement