हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मनाली से लेकर मंडी तक ब्यास(Beas River) ने ऐसा तांडव मचाया है कि 100 साल पुराने पुल भी बह गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार पंजवक्त्र मंदिर की तस्वीर शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं सारा आधुनिक निर्माण धराशाई हो गया है, जबकि यह मंदिर टिका हुआ है.