हिमाचल में मानसून की बेहिसाब बारिश से हाहाकार जारी है. मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य में एक दिन के अंदर 24 जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ और 24 घंटे में 13 लोगों की जान चली गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 24 जून से अब तक लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बारिश में 361 लोगों की मौत हो चुकी है. 41 लोग अब भी लापता हैं.