हिमाचल प्रदेश में मौसम की जबरदस्त मार जारी है. कुल्लू, मनाली, मंडी और हमीरपुर से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर पुल बह गए हैं, सड़कें धंस गई हैं और घर भी बह गए हैं. मंडी-मनाली हाईवे पूरी तरह से बंद है, जिससे आवागमन बाधित हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन भारी लैंडस्लाइड के कारण रास्ता खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.