लगभग पूरे हिंदुस्तान में दक्षिण पश्चिम मॉनसून सक्रिय है. हिमाचल प्रदेश के उना में भारी बारिश के बाद उफान आ गया. पानी के तेज बहाव में एक भारी भरकम कार फंस गई. कार बहने लगी. गनीमत इस बात की रही कि कार सवार समय रहते उतर कर भाग गए और कार बह गई. देखें ये वीडियो.