हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से व्यापक तबाही हुई है. खासकर कुल्लू-मनाली हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और नदी की तरह बह रहा है. ब्यास नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि उसकी तेज धारा ने टोल प्लाज़ा को जलमग्न कर दिया है. इस वजह से यातायात पूरी तरह बंद है और इलाके में हालात गंभीर हैं. प्रशासन इस प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए कार्यवाही कर रहा है.