हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने सोमवार को राजभवन में शपथ ली. इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने कलराज मिश्र का जोरदार स्वागत किया. कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है. कलराज मिश्र से पहले आचार्य देवव्रत यह पद संभाल रहे थे.
Shimla: Kalraj Mishra took oath as the new Governor of Himachal Pradesh, in Raj Bhawan, today. pic.twitter.com/V8i2lxUElo
— ANI (@ANI) July 22, 2019
आचार्य देवव्रत को अब गुजरात का नया राज्यपाल बनाया गया है. कलराज मिश्र की गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) का जिम्मा सौंप गया था. कलराज मिश्र उत्तर प्रदेश के देवरिया लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे. हालांकि, बाद में कलराज मिश्र से मंत्री पद ले लिया गया था. इस बार का लोकसभा चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा था.
कलराज मिश्र साल 1991, 1993, 1995 और 2000 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. साल 2003 में वे उत्तर प्रदेश और साल 2004 में राजस्थान और दिल्ली के प्रभारी बने. साल 2010 में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किए गए. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए. साल 2014 में देवरिया लोकसभा सीट से सांसद बने. अब उन्हें हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.