scorecardresearch
 

'हिमाचल में तो गिर गई हरियाणा का पता नहीं...', सीएम खट्टर का बड़ा बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम विधानसभा में कट मोशन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक टिप्पणी में कहा कि "हिमाचल प्रदेश की सरकार तो गिर गई है, हरियाणा का नहीं पता."

Advertisement
X
एमएल खट्टर
एमएल खट्टर

राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में हलचल बढ़ गई है. राज्य के 9 कांग्रेस विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है, ऐसा सामने आया है. इसके बाद राज्य की सुक्खू सरकार पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा सदन में बजट के ऊपर दिए गए कट मोशन पर बात कर रहे थे. वहां विपक्ष ने कहा कट मोशन पर तो सरकार भी गिर जाती है. फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके जवाब में कहा, 'हिमाचल में तो गिर गई है हरियाणा का पता नहीं.'

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार जीते, बीजेपी का एक प्रत्याशी विजयी

क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस सरकार पर खतरा

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस सरकार पर खतरा बन आया है. राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं लेकिन राज्यसभा चुनाव में पार्टी के समर्थन में सिर्फ 34 विधायकों ने ही मतदान किए. छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इसके बाद से बीजेपी की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया है. बीजेपी सीएम सुक्खू का इस्तीफा भी मांगने लगी है.

Advertisement

कांग्रेस सरकार ने खोया बहुमत

एक नाटकीय घटनाक्रम में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज उस समय अराजकता फैल गई, जब बीजेपी के जय राम ठाकुर के नेतृत्व में विपक्ष ने स्वास्थ्य विभाग में कट मोशन पर डिविजन वोट की मांग की थी. विपक्ष ने दावा किया कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली  कांग्रेस सरकार ने 68 सदस्यीय सदन में अपना बहुमत खो दिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल राज्यसभा चुनाव में BJP उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत, 40 विधायकों वाली कांग्रेस को मिले सिर्फ 34 वोट

"भगवान भी सरकार नहीं बचा सकते"

बताया जा रहा है कि कट मोशन को लेकर लंच ब्रेक के बाद जब सदन दोबारा बैठा तो हंगामा हो गया. बीजेपी ने कट मोशन पर ध्वनि मत से अपनी नाराजगी जाहिर की और सरकार पर डिविजन वोट से बचने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने विश्वास खो दिया है. उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि भगवान भी सरकार को नहीं बचा सकते."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement