हिमाचल प्रदेश के शिमला में यहां दिवाली की रात को पांच साल के एक बच्चे को एक जंगली जानवर उठा ले गया. वन अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बच्चा जब अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था तब यह घटना हुई. पिछले तीन महीने में शिमला में ऐसी यह दूसरी घटना है.
अगस्त में कनलोग में पांच साल की एक बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया था और उसे मार डाला था.
शिमला के मंडलीय वन अधिकारी (वन्यजीव) रवि शंकर ने कहा कि बृहस्पतिवार को ‘ओल्ड बस स्टैंड’ इलाके में स्थित घर के पास रात आठ बजे बच्चा अपने अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था जब जानवर उसे उठा ले गया.
शंकर ने कहा कि बच्चे को कौन सा जानवर उठा ले गया यह निश्चित नहीं है. बच्चे के छोटे भाई ने परिवार को बताया कि एक जानवर उसे उठा ले गया.
अधिकारी ने कहा कि घटना के बारे में बच्चे के परिजन ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद वन विभाग के त्वरित बचाव दल (RRT) को रात 11 बजे कॉल आई. आरआरटी और पुलिस के त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) ने संयुक्त रूप से तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया है.
कानपुर में बाजरे के खेत में पड़ा मिला महिला का शव
वहीं यूपी के कानपुर देहात में एक महिला का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले चार दिनों से घर से लापता थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पति की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद महिला की हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला ने गांव और आसपास के कुछ लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और मारपीट के कई मुकदमे दर्ज करा चुकी थी. उन्हीं में से किसी शख्स ने महिला को फोन कर 2 नवंबर को मिलने बुलाया था और दर्ज मुकदमे में समझौते की बात की गई थी.