scorecardresearch
 

Himachal Pradesh Rain: हिमाचल में फटा बादल, 58 सड़कें बंद... IMD ने जारी किया 20 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने आज चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी भी जारी की है. इसके साथ ही फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान की संभावना के बारे में आगाह भी किया है.

Advertisement
X
Himachal Pradesh Rain
Himachal Pradesh Rain

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में से 10 जिलों में 20 अगस्त तक भारी बारिश का 'यलो' अलर्ट जारी किया है. यहां कुछ हिस्सों में बारिश के कारण 58 सड़कें बंद हो गईं हैं. बता दें कि शुक्रवार देर रात को शिमला जिले के रामपुर उपखंड के तकलेच इलाके में बादल फटने से 30 मीटर लंबी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई.

22 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर

हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि नेगुलसारी स्लाइडिंग पॉइंट के पास सड़क धंसने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बंद कर दिया गया है, जिससे किन्नौर जिला शिमला से कट गया है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में बारिश का दौर 22 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है.

इन जिलों में बाढ़ का खतरा

आईएमडी ने आज चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी भी जारी की है. इसके साथ ही फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान की संभावना के बारे में आगाह भी किया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि शुक्रवार को बारिश के कारण बंद हुई 58 सड़कों में शिमला जिले के हाटकोटी और सिरमौर जिले के पोंटा साहिब के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 707 भी शामिल है.

Advertisement

अब तक 58 सड़कें बंद

शिमला में 19, मंडी में 14, कांगड़ा में 12, कुल्लू में आठ, किन्नौर में 3 और सिरमौर और लाहौल और स्पीति जिलों में एक-एक सड़कें बंद हैं. बारिश से 31 बिजली और चार जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हुई हैं. आधिकारिक डाटा के मुताबिक, 27 जून से शुक्रवार के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 120 लोग मारे गए और राज्य को लगभग 1,129 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वहीं, लाहौल और स्पीति जिले का केलोंग हिमाचल प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस था, जबकि ऊना सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement