हरियाणा की गलियों को जिन्होंने गर्दिश में डाला, जिन्होंने खुलेआम मेवात को फूंक दिया, उन उपद्रवियों पर अब शासन का कोड़ा चल रहा है. नूंह में हिंसा करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके घरों पर बुलडोजर चल रहा है. खट्टर सरकार ने साफ संदेश दे दिया है कि हिंसा करने वाले किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगी. देखें पूरी रिपोर्ट.
After clashes broke out in Haryana's Nuh on July 31, a curfew was clamped in the area. People were forced to stay indoors following violence after a mob tried to stop a Vishva Hindu Parishad procession. Watch this report.