हरियाणा की राजनीति में 'बाबा जी' और 'गब्बर सिंह' जैसे नामों से मशहूर अनिल विज आखिरकार 24 घंटे के अंदर मान गए हैं. बीजेपी हाईकमान ने खुद दखल दिया और विज से फोन पर दो राउंड की बातचीत की. उनकी नाराजगी भी दूर करने का आश्वासन दिया है. दूसरे दिन यानी बुधवार को विज चंडीगढ़ पहुंचे और विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लिया.