मेवात की हिंसा में छह लोगों की मौत, दर्जनों गाड़ियों को जलाए जाने, जख्मी का तो कोई आंकड़ा जहां नहीं. वहां आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जब हरियाणा के मुख्यमंत्री आए तो बेहद संवेदनहीनता के साथ एक बयान दिया, कहा पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा नहीं कर सकती. शायद मुख्यमंत्री भूल गए कि जनता इसीलिए सरकार चुनती है कि सुरक्षा मिले. इसीलिए मुख्यमंत्री चुनती है कि सुरक्षित माहौल में रह सकें.
Around 6 people died in the violence erupted in Nuh and so many people got injured. But when it comes to security of people, CM Khattar says that police can't give security to each and everyone. Watch this report.