हरियाणा के नूंह में दावा है कि बिना नोटिस दिए प्रशासन के बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई. इस पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व राज्यसभा एमपी निलोत्पल बसु और केरल से राज्यसभा के सांसद एए रहीम और शिवदासन ने बुलडोजर एक्शन को लेकर जांच की बात कही है. देखें ये वीडियो.