हरियाणा के नूंह में चोरी के एक मामले की पड़ताल करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया. आरोपियों के समर्थकों ने पुलिस पर अवैध राइफल से गोलियां चलाईं और पथराव किया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए. जवाब में पुलिस को भी सात से आठ राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.