फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए अपने चार मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गई है. मृतक की पहचान बिहार निवासी मनोज महतो के रूप में हुई है, जो अपने बच्चों को पार्क में घुमाने के बहाने घर से निकला था और उसके बाद ये खौफनाक कदम उठा लिया.
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह बल्लभगढ़ रेलवे ट्रैक पर हुई जब मनोज महतो ने चारों बच्चों के साथ गोल्डन टेंपल मेल के सामने कूदकर जान दे दी. मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं, जिनकी उम्र 4 से 10 साल के बीच बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा सूचना मिलने के बाद GRP थाना फरीदाबाद के SHO राजपाल और एसीपी राजेश चेची मौके पर पहुंचे और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद: पिकअप चालक ने की होमगार्ड को कुचलने की कोशिश, एक किमी तक बोनट पर घसीटा
मामले में मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार भाई से फोन पर बात कर रही थी, जिसे उसके पति ने गलत समझा और शक के चलते इतनी बड़ी त्रासदी को अंजाम दे दिया. पुलिस को मृतक की जेब से उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर मिला, जिससे संपर्क कर उसे घटनास्थल बुलाया गया. महिला घटनास्थल पर पहुंचकर बेसुध हो गई.
SHO राजपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक शक और अविश्वास का है. फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.