हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक होमगार्ड को एक पिकअप वाहन ने दस्तावेज जांच के दौरान टक्कर मार दी और वो करीब एक किलोमीटर तक वाहन के बोनट पर लटका रहा. घटना सोहना टी-पॉइंट, दिल्ली-मथुरा रोड पर हुई, जहां पुलिस द्वारा नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि होमगार्ड गौरव और सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन, जिसकी पिछली डिक्की खुली हुई थी तो उसे रोका गया. जब होमगार्ड गौरव ने वाहन चालक से दस्तावेज दिखाने को कहा, तो चालक ने अचानक वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और गौरव को टक्कर मार दी.
गौरव ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने जैसे-तैसे वाहन के बोनट को पकड़ लिया और बोनट पर लगे लोहे के जाली से लटक गया. चालक ने वाहन नहीं रोका और वह लगभग एक किलोमीटर तक उसे इसी हालत में घसीटता ले गया. आखिरकार, मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोका और गौरव को बचाया.
घटना में होमगार्ड गौरव के पैर में चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप चालक कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फरीदाबाद की तिरखा कॉलोनी का निवासी है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके पास वाहन के पूरे दस्तावेज नहीं थे, इसी डर से वह मौके से भाग गया.