scorecardresearch
 

गुरुग्राम में 'हिंदू सेना' की गुंडागर्दी, बंद करवाईं मीट और चिकन की दुकानें

गुरूग्राम में शनिवार को एक बार फिर तथाकथित हिंदू सेना के लोग हाथों में तलवारें लेकर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इलाके में चल रही मीट और चिकन की दुकानों को बंद करवाया.

Advertisement
X
मामला दिल्ली से सटे गुरूग्राम के डूंडाहेड़ा इलाके का है
मामला दिल्ली से सटे गुरूग्राम के डूंडाहेड़ा इलाके का है

गुरूग्राम में शनिवार को तथाकथित हिंदू सेना के 50 से 60 गुंडों ने इलाके में चल रही करीब 7 से 8 मीट और चिकन की दुकानों को बंद करवा दिया. बता दें कि पिछले साल भी गुरुग्राम में इस तरह की तथाकथित हिंदू सेनाओं ने गुंडागर्दी दिखाते हुए नवरात्रों के दिनों में दुकानें बंद करवाई थीं.

मामला दिल्ली से सटे गुरूग्राम के डूंडाहेड़ा इलाके का है, जहां अचानक दोपहर को भगवाधारी कुछ लोग सड़कों पर उतर आए. सभी के हाथों में तलवारें थीं. एक-एक कर उन्होंने इलाके में सभी मीट और चिकन के दुकानदारों को धमकाया और सभी की दुकानें बंद करवा दीं. दुकानदारों को धमकाने वाले सभी लोग खुद को संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति संगठन से जुड़ा हुआ बता रहे थे.

gurugram-2_040619110933.jpg

इलाके में दुकान चलाने मोहम्मद वकील के मुताबिक, उन लोगों ने कहा कि नवरात्रों में दुकानें बंद रखो. इसके बाद हमने अपनी दुकान बंद कर दी.

Advertisement

gurugram-3_040619111050.jpg

बता दें कि संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के लोगों ने 3 अप्रैल को नगर निगम को बकायदा एक लेटर लिखकर कहा था कि नवरात्रों के दिनों में इलाके में अवैध मीट की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं, जिससे सनातन धर्म के लोगों को तकलीफ हो रही है. लिहाजा दुकानें बंद करवाई जाएं. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement