साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-9 में दो युवकों की हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल, पुलिस को कंट्रोल रूम में सुबह 2 बजे के करीब वारदात की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने 25 वर्षीय और 28 वर्षीय युवकों के खून से लथपथ शव सेक्टर-9 के टॉयलेट से बरामद किए. दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे जहां से लगातार खून बह रहा था.
स्थानीय लोगों की मानें तो रात को ही किसी ने दोनों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया होगा. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. मामले में सेक्टर-9 थाना प्रभारी बसंत कुमार की मानें तो दोनों की पहचान 25 वर्षीय तोता राम और 28 वर्षीय वीरपाल के तौर पर हुई है. वारदात की सूचना परिजनों को दी गई है, जिनके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटे हैं और जल्द ही वारदात में शामिल शख्स को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
शुरुआती जांच में दोनों मृतकों के सेक्टर-9 इलाके में ही रेहड़ी लगाने की बात भी सामने आई है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और हर एंगल से मामले को खंगालने में जुटी है.