scorecardresearch
 

इस वजह से नहीं लगती राहुल गांधी को ठंड! पार्टी MLA ने दिया ये तर्क

सियासी गलियारों में इन दिनों एक सवाल छाया हुआ है. नेता ही नहीं लोग भी पूछ रहे हैं... राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? इस सवाल का जवाब उनकी पार्टी के एक विधायक ने दिया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला भी बोला है. जानिए हरियाणा की हल्का बादली विधानसभा सीट से विधायक डॉ. कुलदीप वत्स ने क्या कहा है...

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अपनी टी-शर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. सभी का एक ही सवाल है...क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? इसका कांग्रेस के हल्का बादली के विधायक डॉ. कुलदीप वत्स ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकहित में हमारे संत-महात्मा तपस्या करते थे, ठीक उसी तरह राहुल गांधी अपनी इस यात्रा से नफरत की राजनीति से जनता का पीछा छुड़ाने के लिए तपस्या कर रहे हैं.

बर्फीली हवाओं में भी गर्मी का अहसास होता है

उन्होंने कहा कि इसमें देश की जनता उनकी ताकत बन रही है. जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे हैं, वहां जनसमूह इतनी तादाद में उनके साथ चलता है कि बर्फीली हवाओं में भी उनको गर्मी का अहसास होता है. 

ओपी धनखड़ पहले अपने गिरेबां में झांकें 

डॉ. कुलदीप वत्स अपने कार्यालय में राहुल गांधी की हरियाणा की दूसरी चरण की यात्रा के संबंध में जानकारी दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें धनखड़ ने कहा था कि देश तो सदियों से जुड़ा हुआ है, बेहतर हो कि राहुल गांधी अपनी पार्टी को जोड़ें.

वत्स ने कहा कि धनखड़ पहले अपने गिरेबां में झांकें और यह सवाल करने से पहले बताएं कि उन्हें और उनकी पार्टी को देश से इतना ही प्रेम है तो आरएसएस कार्यालय में तिरंगा झंडा क्यों नहीं फहराया.

Advertisement

होटलों में रुकने का एक भी सबूत दे बीजेपी

वत्स ने यात्रा के दौरान राहुल गांधी के फाइव स्टॉर होटलों में रुकने के आरोप पर कहा, 'अगर बीजेपी राहुल गांधी की यात्रा के दौरान होटलों में रुकने का एक भी सबूत दे दे तो कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि स्वयं राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगेंगे'.

डिप्टी सीएम चौटाला पर भी हमला बोला

इस दौरान वत्स ने हरियाणा के डिप्टी सीएम चौटाला पर भी हमला बोला. कहा कि दुष्यंत चौटाला ने देश के सबसे बड़े नेता स्वर्गीय चौ. देवीलाल के नाम को डुबोने का काम किया है.

 

Advertisement
Advertisement