एक ओर महिलाएं नए दौर में प्रगति के रास्ते पर पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. दूसरी ओर, कुछ तबकों में महिलाओं पर अजब-गजब बंदिशें थोपी जा रही हैं.
अब हरियाणा में अग्रवाल समाज ने शादी समारोह में डीजे के सामने महिलाओं के नाचने पर पाबंदी लगा दी है.
अग्रवाल समाज ने इस प्रकार के मामलों में जुर्माने के प्रावधान का निर्णय लिया है. जींद की जाट धर्मशाला में बुलाए गए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के एक कार्यक्रम में यह प्रस्ताव पारित किया गया.
कार्यक्रम में भ्रूण हत्या, दहेज जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना, गोवंश बचाने और समाज को संगठित कर समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव में व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सरकार की तरफ से बीमा करने, व्यापारियों को सुरक्षा देने और व्यापारियों के आप्राकृतिक नुकसान का मुआवजा देने की भी प्रदेश सरकार से मांग की गई.
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री गोपाल शरण गर्ग और सम्मेलन के नवनियुक्त प्रधान लक्ष्मीनारायण बंसल ने बताया कि समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी. कार्यक्रम में मौजूद कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के निर्णय का कंडेला खाप ने भी स्वागत करते हुए इन सभी मुद्दों पर अपना सर्मथन देने की बात कही है.